पटना: बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास भुगत रहे माफिया सरगना शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को टिकट देना तय किया है।
राजद सूत्रों के अनुसार हीना शहाब के अलावा लालू अपने पुराने साथी रामचंद्र पूर्वे को भी परिषद में भेजेंगे ।हीना शहाब की पैरवी नीतीश सरकार में राजद कोटे के दो मंत्री कर रहे हैं। इनमें से एक का कद पार्टी में बड़ा है।
सारण के बड़े सियासी चेहरे में शुमार महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी हीना के पक्ष में बताए जा रहे हैं। हीना 24 मई को नामांकन दाखिल करेंगी। लालू ने लोकसभा चुनाव में भी हीना को सीवान सीट से प्रत्याशी बनाया था लेकिन वो चुनाव हार गईं थीं।
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले भी शहाबुद्दीन का नाम आ रहा है। जेल में उनका दरबार लगाना आम बात है। शहाबुद्दीन को हाल ही में सीवान से भागलपुर जेल भेजा गया है।
इस बीच नीतीश सरकार की लगातार आलोचना करने पर लालू ने अपनी पार्टी के सांसद तसलीमुद्दीन को नोटिस जारी किया है।
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और तसलीमुद्दीन नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे हैं। तसलीमुद्दीन तो यहां तक कह गए हैं कि महागठबंधन की सरकार में महाजंगल राज है।