CJI दीपक मिश्रा के कार्यकाल का अंतिम दिन, जस्टिस रंजन गोगोई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

Update: 2018-10-01 07:12 GMT

नई दिल्ली: कई अहम फैसलों को सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा आज बतौर CJI आखिरी दिन है। दो अक्टूबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके बाद 3 अक्टूबर से देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिलेगा।न्यायाधीश दीपक मिश्रा के कार्यकाल खत्म होने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई CJI का पद संभालेंगे। अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी कई अहम फैसलों की सुनवाई करेंगे।

आज सुप्रीम कोर्ट में भीड़ के द्वारा प्रदर्शन में प्राइवेट संपत्ति या फिर सरकारी संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान पर गाइडलाइंस जारी कर सकता है। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के मामले पर भी सुनवाई करेंगे।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 28 अगस्त 2017 को शपथ ग्रहण की थी।

सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री, धारा 497 (एडल्टरी), धारा 377 (समलैंगिकता), भीमा कोरेगांव हिंसा में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी, नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण, आधार, अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े एक केस समेत कई अहम मामलों पर अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने फैसला दिया है।

Tags:    

Similar News