सीएम साहेब ! 1090 चौराहे पर दर्दनाक हादसा, अभीतक नहीं पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर। 3 युवक बुरी तरह घायल हैं सड़क पर तड़प रहे हैं। कई बार फोन करने के बाद भी न तो पुलिस ही मौके पर पहुंची और न ही एम्बुलेंस।
देर रात लगभग 2 बजे इस चौराहे पर एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों को गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने जब घायल युवकों को देखा तो उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन खबर लिखे जाने तक इनमें से कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा ।
आपको बता दें मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर ही स्थित है 1090 चौराहा, लोहिया पथ पर स्थित ये चौराहा वीआईपी माना जाता है। देर रात तक यहां मंत्री और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। सीएम और राज्यपाल भी दिन में एक दो बार इस चौराहे से होकर गुजरते हैं। रात 10 तक तो यहां पुलिसकर्मी नजर आते हैं, लेकिन इसके बाद वो भी गायब हो जाते हैं। सीएम अखिलेश की नाक के नीचे जब इन दोनों सेवाओं का यह हाल है तो राज्य के दूर दराज के इलाकों में कैसे काम चल रहा होगा इसका तो भगवान ही मालिक है।