VIDEO: शहीद का परिवार बोला- PM मोदी हैं भगवान, अखिलेश सिर्फ यादवों के साथ
कश्मीर के पम्पोर में 26 जून 2016 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान वीर सिंह के परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान बताया है वहीं उन्होंने सीम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी निंदा की है। शहीद वीर सिंह के परिजनों ने कहा कि राहुल गांधी बेकार हैं और सीम अखिलेश ने तीन महीने बीतने के बाद भी अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है।
�
फिरोजाबाद: कश्मीर के पंपोर में 26 जून 2016 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान वीर सिंह के परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान बताया है वहीं उन्होंने सीम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी निंदा की है। शहीद वीर सिंह के परिजनों ने कहा कि राहुल गांधी बेकार हैं और सीम अखिलेश ने चार महीने बीतने के बाद भी अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। अखिलेश सिर्फ यादवों की मदद करते हैं।
बच्चों को बताया जाएगा शहीद का इतिहास
दरअसल शनिवार को सीआरपीएफ की तरफ से शहीद वीर सिंह के परिवार को एक लेटर मिला। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कहा गया है कि 21 अक्टूबर 2016 को 'पुलिस स्मरण दिवस' पर और 31 अक्टूबर 2016 को 'योद्धा स्मरण दिवस' मनाया जाएगा। जिसमें पाली इंटर कॉलेज, सिकोहाबाद, फिरोजाबाद (जहां शहीद वीर सिंह ने पढाई की) में शहीद वीर सिंह के इतिहास और बहादुरी के बारे में बताया जाएगा। शहीद वीर सिंह के परिजनों और रिश्तेदारों को भी विशेष तौर पर बुलाया गया है। जिससे स्कूल के छात्र-छात्राएं शहीदों के बारे में जान सकें और गौरवान्वित हो सकें।
सीएम अखिलेश करते हैं सिर्फ यादवों की मदद
-शहीद वीर सिंह के परिजनों का कहना है कि राज्य सरकार चार महीने पहले उनको 20 लाख की मदद वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं किया।
-जबकि बारामुला में शहीद हुए इटावा के नितिन यादव के परिजनों को सीएम अखिलेश यादव ने दो दिन बाद ही 20 लाख रुपए का चेक दे दिया।
-शहीद वीर सिंह के परिजनों ने यह भी कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि हम यादव नहीं है, अखिलेश सिर्फ यादवों की ही मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें ... J&K: आतंकी हमले में यूपी के 5 समेत 8 जवान शहीद, दो दहशतगर्द ढेर
राहुल गांधी का बयान शर्मनाक, पीएम मोदी भगवान
-शहीद वीर सिंह की बेटी रजनी ने राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान बेहद शर्मनाक बताते हुए पीएम मोदी को भगवान कहा है।
-रजनी कहती हैं कि राहुल गांधी एक हफ्ते पहले फिरोजाबाद आए थे लेकिन वह हमारे घर नहीं आए।
-जबकि एक पुलिस वाले ने हमसे कहा था कि राहुल गांधी हमसे मिलने आएंगे।
-राहुल गांधी 3 किलोमीटर दूर से ही चले गए और हम राह ताकते रह गए।
पीएम मोदी ने लिया शहीदों का बदला
-शहीद वीर सिंह की पत्नी प्रीता देवी कहती हैं कि पीएम मोदी ने शहीदों का बदला लिया है।
-पीएम मोदी हमारी रक्षा कर रहे हैं।
-प्रीता देवी कहती हैं कि राहुल गांधी ने हमारे लिए कुछ नहीं किया।
-राहुल गांधी हमसे मिलने तक नहीं आए वह हमारे लिए बेकार हैं।