नईदिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती के गुजरात में दलितों पर अत्याचार को लेकर दिए बयान पर हंगामा हो गया ।
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही मायावती ने कहा कि गुजरात में दलितों पर अत्याचार हो रहा हे । केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार आई है,दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं ।दलितों को सरे आम पीटा जा रहा है । इस बयान पर हंगामा मच गया और बसपा सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल तक आ गए ।
हाल ही में गो वंश की हत्या को लेकर चार लोगों की सड़क की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । मायावती ने अपने बयान में इसी का जिक्र किया । बसपा सदस्य प्रश्नकाल रोक कर इस पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे।
दूसरी ओर माकपा सदस्य महंगाई पर चर्चा चाह रहे थे ।हंगामें के कारण सदन की बैठक दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई ।