सामने आया मथुरा पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा, मासूमों से उठवाई शराब की पेटियां
शहर के थाना राया में पुलिसकर्मियों का शर्मसार कर देने वाला चेहरा सामने आया। इन दिनों एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जो मथुरा पुलिस के गैर जिम्मेदाराना चेहरे को बयान करने के लिए काफी है।
मथुरा: शहर के थाना राया में पुलिसकर्मियों का शर्मसार कर देने वाला चेहरा सामने आया। इन दिनों एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जो मथुरा पुलिस के गैर जिम्मेदाराना चेहरे को बयान करने के लिए काफी है। इस वीडियो में मासूम बच्चे थाने के अंदर शराब की पेटियां उठा रहे है और बेशर्म पुलिस वाले वहां खड़े हो कर इनसे इस शराब को नष्ट करा रहे है ।
क्या है पूरा मामला?
- ऊपर की तस्वीरों में मासूम बच्चे जिन पेटियों को उठा रहे है वो पेटियां है देशी शराब की ।
- ये देशी शराब की पेटियां मथुरा पुलिस और आबकारी विभाग ने पकड़ी थी जो की अवैध रूप से बेचने के लिए मथुरा लाई गई थी ।
- इस अवैध शराब को नष्ट कराने के लिए मथुरा पुलिस और आवकारी के लोग बच्चों को 300 रूपए मजदूरी पर ले आए और उनसे
इन अवैध शराब की पेटियों को उठवाने लगे।
- और बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए उन बच्चों से ही मथुरा के थाना राया में गढ्ढा खोदकर इस शराब को नष्ट कराया जाने लगा ।
- बच्चे शराब की पेटियों को नष्ट करते रहे और पुलिस और आवकारी विभाग के कर्मी वहां हाथ पर हाथ धरे उनको खड़े देखते रहे ।