विधायक संगीत सोम व नसीमुद्दीन के खिलाफ वारन्ट

Update: 2019-02-26 16:14 GMT

पांच सपा समर्थकों की जमानत सुनवाई बुधवार को

प्रयागराज विशेष जज एमपी/एमएलए पवन कुमार तिवारी ने मुज़फ्फर नगर के बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ अदालत में उपस्थित न होने पर गैर जमानती वारन्ट एवं पूर्व बसपा नेता नसीम उद्दीन सिद्दीकी,राम अचल राजभर,मेवा लाल के विरुद्ध ज़मानती वारन्ट जारी किया है।

संगीत सोम पर 13 अप्रैल 2008 को नवीन मंडी में आयोजित सभा में शिव सेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के विरुद्ध भड़काऊ एवम अपमान जनक भाषण देने का आरोप है,,वहीं नसीम उद्दीन व अन्य के द्वारा 21 जुलाई 2016 को बीजेपी नेता दया शंकर सिंह व उनकी पुत्री के विरुद्ध हज़रतगंज लखनऊ में सभा में अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है ।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 10 फरवरी के इलाहाबाद विश्वविद्यालय कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा रद्द होने के विरोध में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव,नागेंद्र पटेल,ऋचा सिंह व अन्य सैंकड़ों सपाइयों द्वारा बालसन चौराहे पर चक्का जाम कर तोड़ फोड़ करने एवम ईंट पत्थर चलाने जिसमे पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारी घायल हुए थे , उसमे कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उनमें से संदीप यादव,शिव यादव,बृजेश विश्वकर्मा,अरुण यादव,मोहित यादव की जमानत प्रार्थना पत्र आज सेशन न्यायालय में दाखिल की गई । जिस पर सुनवाई बुधवार को विशेष जज के समक्ष होंगी ।

Tags:    

Similar News