लखनऊः सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को रहस्योद्घाटन किया कि रक्षा मंत्री रहते उन्होंने बोफोर्स तोप सौदे संबंधी फाइल गायब करा दी थी। डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर मुलायम ने ये भी कहा कि राजनीतिक लोगों पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। सियासतदां जेल जाएंगे तो भला राजनीति कैसे होगी?
बोफोर्स तोप पर क्या बोले मुलायम?
मुलायम ने कहा कि बोफोर्स तोप को लेकर राजीव गांधी पर आरोप लगे। हमने तोप चलते देखी। इसने सीमावर्ती इलाकों में अच्छा काम किया। उन्होंने इसके आगे कहा कि हमने रक्षा मंत्री रहते बोफोर्स तोप के मामले को आगे नहीं बढ़ाया। इसकी फाइल ही गायब करा दी। राजनीति करना आसान नहीं है। किसी एमएलए को तो देर रात जगा सकते हैं, लेकिन किसी आईएएस या आईपीएस को रात में दो बजे नहीं जगा सकते।
सैफई के विकास का दिया उदाहरण
सपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर एमपी, एमएलए, आईएएस और आईपीएस अपने गांव और मोहल्ले का विकास करा दें तो देश की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने सैफई का उदाहरण देते हुए कहा कि अब वहां मेडिकल यूनिवर्सिटी भी है। पीजी कॉलेज को हमने 100 करोड़ रुपए दिए थे। तीन स्टेडियम भी सैफई में हैं।
यह भी पढ़ें....परिवार में और बढ़ेगी रार: अखिलेश का बड़ा फैसला पलटने की तैयारी में मुलायम सिंह यादव
इस्तीफा देना चाहते थे अटल
मुलायम ने कहा कि गुजरात में मुसलमानों पर अत्याचार के बाद नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा विरोध हमने किया। उन्हें मानवता का हत्यारा तक कहा। वे भले ही लोगों को मरवा नहीं रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री तो थे। आहत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन आडवाणी ने उन्हें रोक दिया।
मायावती की सोच निगेटिव
मुलायम ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का नाम लिए बिना कहा कि पिछली बार ऐसी मुख्यमंत्री बनीं जिन्होंने न एक इंच सड़क बनवाई और न ही मरम्मत कराई। वह निगेटिव सोच की मुख्यमंत्री थीं।
यह भी पढ़ें...शिवपाल के समर्थन में खड़े हुए मुलायम, बोले- अखिलेश ने बर्बाद कर दी पार्टी
डॉ. लोहिया ने लड़े थे दो मुकदमे
उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने दो मुकदमे लड़े थे। सरकार ने सिंचाई शुल्क बढ़ाया तो इसके खिलाफ डॉ. लोहिया ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया। 7वीं क्लास में पढ़ते हुए मैं जेल गया था। हमें 28 घंटे बाद छोड़ दिया गया। पूरे प्रदेश से 3500 लोग जेल में थे। डॉ. लोहिया ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनका केस लड़ा और रिहा कराया। दूसरा केस उन्होंने जेएनयू दिल्ली के छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ लड़ा था।
यह भी पढ़ें...कन्याधन बांटते-बांटते सीएम अखिलेश ने कर दिया कन्यादान, सब बोले-वाह !
पत्नी को दें बराबरी का दर्जा
सपा सुप्रीमो ने कहा कि शादी के बाद पत्नी से बराबरी का व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि हम घर में पत्नी को दबाकर नहीं रखते। हमारी दूसरी शादी है। हमारी पत्नी बिना बताए लंदन चली गई थीं। फोन कर बताया कि वहां अच्छा लग रहा है। इस पर हमने कहा कि घूमिए जितना घूमना हो। चार दिन पहले ही लंदन से वह लौटी हैं।
ओवैसी को बताया अहसान फरामोश
मुलायम सिंह ने नाम लिए बिना एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में अहसान फरामोशी भी होती है। हैदराबाद के एक सांसद का मेडिकल कॉलेज था। इसके आसपास रक्षा मंत्रालय की जमीन थी। अफसरों ने जमीन देने से इनकार कर दिया। हमने उन्हें जमीन दी। अब उनका लड़का सांसद है। वह यूपी में आता है तो हमें गाली देता है, भला-बुरा कहता है।