UP ELECTIONS 2017: मुलायम सिंह यादव फिर हुए नर्म, बोले- 9 फरवरी से अखिलेश के लिए करूंगा प्रचार

Update:2017-02-02 10:23 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी राजनीतिक समाजवादी पार्टी में चल रहे झगड़े में आए दिन कोई न कोई नया पेंच सामने आ जाता है। बेटे अखिलेश यादव और पिता मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक दांव चुनावी माहौल को और भी गर्म बना रहे हैं। हाल ही में उनके दिए हुए एक स्टेटमेंट से लग रहा है कि वह बेटे के सामने झुकने के लिए तैयार हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के लिए 9 फरवरी से प्रचार करेंगे। इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एसपी-कांग्रेस गठबंधन को आशीर्वाद देंगे? तो उन्होंने कहा कि 'हां क्यों नहीं।'

बता दें कि मुलायम सिंह यादव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हुए गठबंधन से खुश नहीं थे। उन्होंने तो अपने समर्थकों से कांग्रेस वाली सीटों पर अपने उम्मीवार उतारने की बात भी कह दी थी। वहीं गठबंधन के बाद अखिलेश-राहुल की हुई प्रेस कांफ्रेस में मुलायम सिंह यादव नहीं गए थे।

Tags:    

Similar News