तमिलनाडु के इस जंगल में लगी भीषण आग, ट्रेकिंग पर गए 30 छात्र फंसे

Update:2018-03-12 10:35 IST

चेन्‍नई: तमिलनाडु के थेनी जिले के जंगलों में रविवार को भीषण आग लग गई। यहाँ करीब 30 छात्र कुरंगनी पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करते वक्त फंस गए है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, चेन्‍नई के लगभग 30 छात्र वहाँ ट्रेकिंग के लिए गए थे इसके लिए उन्‍होंने न तो पुलिस से इजाजत ली थी और न ही वन विभाग से।

हालांकि, मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी के अनुरोध किये जाने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों के राहत एवं बचाव के लिए भारतीय वासयुसेना को निर्देश जारी कर दिए हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि दक्षिणी कमांड थेनी के कलक्‍टर के साथ संपर्क में है।

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'मैंने जिला कलक्‍टर से बात की, उन्‍होंने बताया कि 10-15 छात्रों को बचा लिया गया है। वो लोग पहाड़ी से नीचे आ रहे हैं।'

अधिकारियों के मुताबिक़, स्थानीय जनजातियों और अग्नि एवं बचाव सेवा एवं वनकर्मियों ने 12 विद्यार्थियों को बचाया है तथा अन्य को बचाने का प्रयास चल रहा है। पुलिस के अनुसार कोयंबटूर और इरोड के विद्यार्थी कुरांगई- कोझुकु पहाड़ी क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे थे, उसी दौरान दोपहर में अचानक आग लग गई थी।

Tags:    

Similar News