VIDEO: अपनी बिकनी वाली फोटो के वायरल होने पर निया शर्मा ने दिया कुछ ऐसा बयान...
एशिया की तीसरी सेक्सिएस्ट वुमन बनने के बाद निया शर्मा लगातार सुर्ख़ियों में रही हैं। कभी अपने हॉट फोटोशूट के चलते तो कभी अपने वायरल वीडियो को लेकर। हाल ही में निया
लखनऊ: एशिया की तीसरी सेक्सिएस्ट वुमन बनने के बाद निया शर्मा लगातार सुर्ख़ियों में रही हैं। कभी अपने हॉट फोटोशूट के चलते तो कभी अपने वायरल वीडियो को लेकर। हाल ही में निया मालदीव में छुट्टियाँ मनाने गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक बिकनी वाली फोटो शेयर की थी जो काफी दिनों तक चर्चे में रही। उस फोटो को लेकर निया शर्मा ने मिडिया के सामने अपनी बात कही जिसे सुनकर ये साफ़ होता हाई की वो खुद को लेकर कितनी कॉंफिडेंट हैं।
ये भी पढ़ें ... बोल्ड और हॉट LOOK के साथ निया शर्मा की वेब सीरीज है ‘TWISTED’
क्या बोली निया?
-अपनी बिकनी वाली फोटो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की वो कभी भी किसी अभिनेत्री से कम्पटीशन नहीं रखती।
-उन्होंने कहा की अगर वो कही जाती हैं तो वो 'निया शर्मा 'बनकर ही जाती हैं। वो कभी भी खुद को सनी लियोनी या किसी और की तरह प्रदर्शित नहीं करती।
-बॉलवुड में काम करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है मगर कभी अगर मौका मिला और अच्छी फिल्म मिली तो वो ज़रूर करेंगी।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...