लखनऊः पिछले 8 नवंबर की रात 8 बजे 1000 और 500 के नोट की बंदी की घोषणा के बाद ही नेतागण बड़े लोगों के पास दौड़ने लगे कि भाई कुछ करा दीजिए, आपका तो बहुत बड़ा बिजनेस है। कुछ ना कुछ तो एडजस्ट हो ही जाएगा।
ऐसे ही कांग्रेस के एक बडे नेता पहुंच गए 8 नवंबर की रात ही एक दूसरे नेता के पास, जो उनकी ही पार्टी के हैं और बडे बिल्डर भी हैं। शिक्षा के व्यवसाय से भी जुड़े हैं और खिलाडी भी रहे हैं, लेकिन नेताजी को वहां से खाली हाथ आना पड़ा। उन्हें टका जा जवाब मिल गया कि पहले अपना एडजस्ट करें कि आपका? वैसे ये बात नेताजी ने खुद ही बताई अपने खास लोगों को।
अब काले को सफेद करने के चक्कर में कुछ लोगों को लेने के देने पड गए हैं। हुआ यूं कि आयकर और अन्य विभाग ने 8 नवंबर की रात कुछ बड़े ज्वेलर्स के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में बड़े बड़े चेहरे दिखाई देने लगे जो अपने काले धन को सोने में पीला नहीं सफेद कर रहे थे। इनमें अफसर, इंजीनियर, ठेकेदार और बिल्डर्स तक थे। अब ऐसे लोग जो पहचान लिए गए हैं। उनकी खैर तो दिखाई नहीं देती।