जासूसी करने वाले पाक उच्‍चायोग के अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश, बासित तलब

Update: 2016-10-27 07:55 GMT

नई दिल्ली: दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के एक अधिकारी मोहम्‍मद अख्‍तर को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए अधिकारी के पास से सेना से जुड़े दस्‍तावेज बरामद किए गए हैं। अधिकारी के दो मददगारों- मौलाना रमजान और सुभाष को भी गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित जानकारी :

-इस संबंध में जेपीसी रविंद्र यादव ने बताया कि रमजान और सुभाष को पाक उच्चायुक्त को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

-दोनों राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं।

-यह रैकेट बीते एक साल से सक्रिय था।

-इनके पास से डिफेंस से जुड़े नक़्शे, बीएसफ अधिकारियों की सूची और कई वीजा बरामद हुआ है।

-फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों जासूसों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

-भारतीय विदेश मंत्रलाय ने पाक राजदूत अब्दुल बासित को भी तलब किया है।

-गौरतलब है कि आईबी ने पिछले कुछ सालों में ऐसे कई अफसरों को बेनकाब किया है, जो जासूसी करते थे।

Tags:    

Similar News