देश में हैं 1900 राजनीतिक दल, 400 ने तो कोई भी चुनाव ही नहीं लड़ा

Update:2016-12-08 05:36 IST

नई दिल्ली : आमतौर पर हम ये मानते हैं कि राजनैतिक दल आम आदमी की आवाज बुलंद करने के मकसद से बनाये जाते हैं। लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। निर्वाचन आयोग में तक़रीबन 1900 राजनैतिक दल पंजीकृत हैं और इनमें से 400 दलों ने तो कभी भी कोई भी चुनाव लड़ा ही नहीं।

आयोग के अनुसार इनको काले धन को सफेद करने में प्रयोग किया जाता है। अब ऐसी निष्क्रीय राजनैतिक पार्टियों से छुटकारा दिलाने के लिए निर्वाचन आयोग इन्हें अपनी लिस्ट से हटाने की कार्रवाई करने जा रहा है, ताकि इन पार्टियों को मिलने वाले दान और इनकम टैक्स छूट पर रोक लग सके।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी बोगस पार्टियों के पंजीकरण रद्द करने के सवाल पर कहते हैं कि आयोग वैसी पार्टियों के पंजीकरण को रद कर देगा। लेकिन फिलहाल इन्हें लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी राज्य निर्वाचन आयोगों से ऐसी पार्टियों के बारे में जानकारी भेजने को कहा गया है, इसके लिए हमने निर्देश ज़ारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अब ये प्रक्रिया हर वर्ष दोहराई जाएगी।

Tags:    

Similar News