बहराइच में होने वाली PM मोदी की रैली रद्द, मौसम खराब होने से नहीं उतर पाया हेलिकॉप्टर

Update:2016-12-11 09:25 IST

बहराइचः पीएम मोदी की बहराइच में होने वाली रैली रद्द हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर आयोजन स्थल पर नहीं उतर पाया। कम दृश्यता के कारण हेलिकॉप्टर नहीं उतर पाया।

गौरतलब है कि पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली में शिरकत करने यहां (बहराइच) आने वाले थे। यहां वो जनसभा को संबोधित करने वाले थे। नोटबंदी के बाद यूपी में पीएम मोदी का यह पांचवां दौरा था।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर, आगरा, कुशीनगर और मुरादाबाद में परिवर्तन रैली में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। मुरादाबाद में पीएम ने नोटबंदी पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जनधन खातों में जो भी पैसे जमा हो रहे हैं वह गरीब के हो जाएंगे।

महिलाओं-पुरूषों केलिए अलग अलग की गई व्यवस्थाएं

-बीजेपी की परिवर्तन महारैली रविवार को ग्राम विश्वरिया के सुहेलदेव मैदान में होगी।

-इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-सेंट्रल रिजर्व पुलिस समेत भारी सुरक्षा बल बहराइच पहुंच गया है।

-शहर और आसपास के इलाके छावनी में तब्दील हो गए हैं।

-बस्ती, लखनऊ के ठेकेदार व कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

-120 बीघा परिक्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।

यह पुलिस अधिकारी संभाल रहे व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि रैली की व्यवस्थाओं के लिए बाहरी जिलों से 12 आईपीएस (एसपी), 15 एएसपी, 44 सीओ, 62 इंस्पेक्टर, 8 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी आरएएफ तथा सीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा तीन हजार कांस्टेबिल और हेड कांस्टेबिल की ड्यूटी लगाई गई है।

पीएम के आगमन का यह है कार्यक्रम

-पीएम 12.30 बजे दिल्ली से बहराइच के लिए रवाना होंगे।

-वह 1.30 बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

-वहां से हेलीकाप्टर द्वारा 1.55 बजे बहराइच पहुंचेगे।

-पीएम मोदी 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

-तीन बजे वह लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News