मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का उद्घाटन कर रहे हैं। इस आयोजन में घरेलू और वैश्विक निवेशकों से अरबों डॉलर का निवेश आकषिर्त होने की संभावना है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस औद्योगिक आयोजन में 2,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और 8,000 घरेलू कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसमें 68 देशों से विदेशी सरकारी प्रतिनिधिमंडल और 72 देशों से कारोबारी प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।