असम. पीएम नरेंद्र मोदी आज से असम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तीन दिन के दौरे पर हैं। मोदी ने आज असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड का उद्घाटन किया। यह पूर्वोत्तर का पहली पेट्रो रसायन परियोजना है। प्रधानमंत्री साथ ही नुमालीगढ़ रिफायनरी लिमिटेड में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से मोम बनाने वाली इकाई को भी देश को समर्पित किया। अब वह डिब्रूगढ़ के नजदीक मोरान में चाय बागान मजदूरों को संबोधित कर रहे हैं।