कविता: सपने, ...मन की तहों में कहीं छिपे रहते हैं सपने

Update:2018-11-10 14:18 IST

राणा प्रताप सिंह

मन की तहों में

कहीं छिपे रहते हैं सपने

और घुस जाते हैं

गहराई नींद में

चुपचाप

बिना किसी आवाज के

 

सपनों का कोई सिर पैर

नहीं होता

तब भी

नींद खाली-खाली लगती है

बिना सपनों की

 

रात की दहलीज पर

खड़े रहते हैं देर तक सपने

और मौका देखते रहते हैं

बनाने के लिए नींद में अपनी जगह

 

सपनों में सावन होता है

और बैसाख भी

बादल होते हैं

फूल भी

आग

और पानी

दोनों रहते हैं

सपनों में साथ-साथ

सपने नींद को देते हैं

नई इच्छाएं।

Tags:    

Similar News