अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक फैसला, पढ़िए नेताजी पर और क्या हुए TWEET

Update:2016-01-23 18:03 IST

लखनऊ: आजाद हिन्द फौज के संस्थापक व देश के क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस की आज 119वीं जयंती है। इस अवसर पीएम मोदी ने पहली बार नेताजी से जुड़ी फाइल को सार्वजनिक कर दिया। बोस की जयंती पर यह एक ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है। उनके चाहने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। मोदी ने नेशनल आर्काइव में एक कार्यक्रम के दौरान ये डिजिटल प्रतियां आम जनता के लिए जारी की हैं। इधर मोदी ने जैसे ही फाइल सार्वजनिक की वैसे ही सोशल साइट्स पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।

बीजेपी नेता अमित शाह ने मोदी के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने इसके लिए मोदी का अभिवादन भी किया, वहीं सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि बोस की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आइए नीचे स्लाइड्स में पढ़िए कि इस मौके पर किसने क्या कहा...

[su_slider source="media: 5120,5117,5118" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

Tags:    

Similar News