बड़े बदलाव की ओर UP: राजीव कुमार मुख्य सचिव तो रजनीकांत हो सकते हैं नए DGP
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से ही यूपी सरकार पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार के नए मुख्य सचिव (चीफ सेक्रेटरी) राजीव कुमार प्रथम, यूपी के नए डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) रजनीकांत मिश्रा और सीएम के प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) अवनीश अवस्थी होंगे।
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से ही यूपी सरकार पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार के नए मुख्य सचिव (चीफ सेक्रेटरी) राजीव कुमार प्रथम, यूपी के नए डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) रजनीकांत मिश्रा और सीएम के प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) अवनीश अवस्थी हो सकते हैं।
केंद्र सरकार में जहाजरानी सचिव के पद पर तैनात 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार कैबिनेट सचिवालय में भी रह चुके हैं। राजीव कुमार वर्तमान में यूपी सरकार में मुख्य सचिव के पद पर तैनात राहुल भटनागर की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें ... UP में ‘योगी युग’ आते ही IAS बी चंद्रकला को सताने लगा डर, मजबूरी में भाने लगी केंद्र की गलियां
वहीं 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर रजनीकांत मिश्रा केंद्र में बीसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) हैं और लंबे समय से डेपुटेशन पर केंद्र में तैनात हैं। रजनीकांत यूपी के डीजीपी जावीद अहमद की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें ... यूपी के रिटायर्ड IAS ने दिखाया लचर नौकरशाही का आईना, बताईं नए सीएम की चुनौतियां
इसके अलावा सीएम के प्रमुख सचिव के पद के लिए 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश कुमार अवस्थी का नाम भी तय माना जा रहा है।अवनीश अप्रैल 2013 से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्राालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं।
आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट अवस्थी ने यूपी सरकार में कई पदों पर काम किया है जिनमें ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ और गोरखपुर के डीएम भी रहे हैं। गोरखपुर योगी का संसदीय क्षेत्रा है। बता दें, कि अवनीश अवस्थी लोक गायिका पद्म श्री मालिनी अवस्थी के पति हैं।