योगी के शहर में सड़को पर राजू ने लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता अभियान के ब्रांड अंबेसडर और हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव शुक्रवार (18 अगस्त) को गोरखपुर पहुंचे। राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर की सड़को पर झाड़ू लगाकर लोगों की वाहवाही बटोरी।
गोरखपुर: स्वच्छता अभियान के ब्रांड अंबेसडर और हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव शुक्रवार (18 अगस्त) को गोरखपुर पहुंचे। राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर की सड़को पर झाड़ू लगाकर लोगों की वाहवाही बटोरी।
बीजेपी की सरकार बनते ही स्वच्छता अभियान के लिए तमाम कोशिशें कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर झाड़ू लगाया। साथ ही कूड़ा उठाकर लोगो को जागरुक किया।
लोगों में फैलाई जागरुकता
राजू ने कहा कि बीते दिनों गोरखपुर में मासूमो की मौत ने उन्हें दुखी कर दिया है। उनका कहना है कि मौत चाहे ऑक्सीजन की कमी से हुई हो या गंदगी से लेकिन मासूमो की मौत दुखद है, इसलिए वो यहां आए और लोगों के बीच झाड़ू लगाकर सफाई के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है |