बुलंदशहर. डीएम का सेल्फी प्रकरण विवादों में घिरता जा रहा है। इस मामले में अब एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें डीएम रिपोर्टर से गुस्से में पूछ रही हैं कि क्या आप अपने घर की महिलाओं, मां-बहन की गैर मर्दों के साथ सेल्फी खिंचवाओगे? बताया जा रहा है इस ऑडियो में एक अखबार के रिपोर्टर की आवाज है तो दूसरी तरफ से बुलंदशहर की डीएम बी चंद्रकला की आवाज आ रही है। ये ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है। इस ऑडियो क्लिप को संबंधित अखबार ने भी अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है।
ये है मामला
-घटना एक फरवरी की है। डीएम बी. चंद्रकला कलेक्ट्रेट में कमालपुर गांव के लोगों की समस्याएं सुन रही थीं।
-उसी दौरान ग्राम प्रधान के साथ आए युवक फराज मोबाइल से डीएम की फोटो लेने लगा।
-इसके बाद उसने बिना इजाजत मांगे डीएम के साथ सेल्फी ले ली।
-इससे डीएम इस कदर गुस्से में आ गईं कि लड़के की मोबाइल से फोटोज डिलीट कर बाहर निकाल दिया।
-लड़के ने इस बात पर विरोध जताया तो कोतवाली पुलिस उसे पकड़ ले गई।
DM ने कहा- मैं एक ऑफिसर, लेकिन महिला भी हूं
-परिजनों के माफी मांगने के बाद डीएम चंद्रकला ने फराज को माफ कर दिया है। आज उसे रिहा कर दिया जाएगा।
-लोगों को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि मैं सिर्फ एक ऑफिसर नहीं बल्कि औरत भी हूं।
-एक औरत की अपनी गरिमा होती है, जिसका सम्मान होना चाहिए।