कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शाहरुख, सलमान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान शनिवार को मुंबई में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार की दावत में शरीक हुए। कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी चर्चा में रहती है।

Update:2017-06-25 14:55 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान शनिवार को मुंबई में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार की दावत में शरीक हुए। कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी चर्चा में रहती है। बॉलीवुड में एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे शाहरुख और सलमान ने 2013 में उनकी पार्टी में ही अपनी दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया था।

काफी लंबे समय के बाद दोनों अभिनेता एक साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट' में नजर आए हैं। पार्टी में भी इसकी झलक दिखाई दी, जब शाहरुख और सलमान ने कैमरे के सामने एकसाथ तस्वीरें खिंचवाई।

बाबा सिद्दीकी का नाम भले ही विवादों से जुड़ा रहा हो, लेकिन उनकी पार्टी में पूरी चमक दमक नजर आई।

प्रवर्तन निदेशालय ने 31 मई को धन शोधन के एक मामले में सिद्दीकी के परिसर सहित छह स्थानों पर छापेमारी की थी।

हर साल की तरह सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स और विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा रहा।

--आईएएनएस

Similar News