CLOSING BELL: सेंसेक्स में 440 और निफ्टी में 136 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 439.95 अंकों की गिरावट के साथ 31,159.81 पर और निफ्टी 135.75 अंकों की गिरावट के साथ

Update: 2017-09-27 11:55 GMT

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 439.95 अंकों की गिरावट के साथ 31,159.81 पर और निफ्टी 135.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,735.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.48 अंकों की तेजी के साथ 31,785.24 पर खुला और 439.95 अंकों या 1.39 फीसदी गिरावट के साथ 31,159.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,797.46 के ऊपरी और 31,100.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 308.08 अंकों की गिरावट के साथ 15,191.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 338.91 अंकों की गिरावट के साथ 15,797.37 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.10 अंकों की तेजी के साथ सुबह 9,920.60 पर खुला और 135.75 अंकों या 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 9,735.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,921.05 के ऊपरी और 9,714.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रूप से रियल्टी (2.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.55 फीसदी), औद्योगिक (2.19 फीसदी), ऊर्जा (2.15 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.78 फीसदी) शामिल रहे।

Similar News