गायक सुरेश वाडेकर ने दिया सोनू का साथ, कहा- 'सबको अपनी बात बोलने का हक है'
सिंगर सोनू निगम के अजान मामले पर गायक सुरेश वाडेकर ने कहा कि 'भारत में सभी को अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का अधिकार है। लिहाजा सोनू ने भी अजान को लेकर अपने विचार को व्यक्त किया तो इसमे ऐ
वाराणसी: सिंगर सोनू निगम के अजान मामले पर गायक सुरेश वाडेकर ने कहा कि 'भारत में सभी को अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का अधिकार है। लिहाजा सोनू ने भी अजान को लेकर अपने विचार को व्यक्त किया तो इसमे ऐसी कोई बात नहीं जिसे लेकर इतना हंगामा किया जाए। ये सब उन्होंने काशी नगरी के भैंसासुर घाट पर आयोजित सुर गंगा संगीत समारोह में शरकत के दौरान बोलै। समारोह की दूसरी रात सुरेश वाडेकर ने अपने संगीत से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया।
और क्या बोले सुरेश वाडेकर
-सुरेश वाडेकर ने कहा कि वे अजान में एक सुर है, लय है। वे अजान के बहुत बड़े फैन है।
-वहीं एंकरिंग कर रहे अनू कपूर ने कहा कि मेक इंन इंडिया के तर्ज पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी म्यूजिक के क्षेत्र में भी काफी कुछ करने की सोच रहे है।
- यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में बनारस को सिटी ऑफ म्यूजिक में शामिल करने के बाद काशी में 43 दिवसीय संगीत समागम के दूसरी निशा में जान डाला पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर ने।
-सुरेश वाडेकर अपने चित परिचित अंदाज में मंच पर आए और अपनी सबसे हिट गानों की शुरुवात की।
-इनमे 'और इस दिल मे क्या रखा है, मेघा रे मेघा रे ,चप्पा चप्पा चरखा चले और सपने में मिलती है' जैसे गाने शामिल रहे।
- उनके गीतों पर श्रोता मन्त्रमुग्ध होते नजर आए।
- इसके बाद सुरेश वाडेकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काशी में गाना ही एक विशेष एहसास होता है और उन्होंने 45 दिनों तक ऐसे बड़े आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद भी किया।
इस बृहद आयोजन का संचालन कर रहे अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा की इतने दिनों तक ये आयोजन करना बहुत बड़ी बात है। इससे बनारस के उभरते हुए कलाकारों को नया आयाम मिलेगा इसके अलावा इस आयोजन के जरिये बनारस के कलाकारों को सुरेश वाडेकर के संगतकार बनाने का मौका भी मिला।