पुणे। कहते है कि, कोई भी काम तब बड़ा या छोटा नहीं होता जब उसे पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ किया गया हो। पुणे में चाय बेचने वाला एक शख्स इस कहावत का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। जी हां। दरअसल, यहां एक चायवाले ने अपने रोजगार से सबसे अधिक कमाई करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है।
बता दें कि, ये चायवाला हर महीने 12 लाख रूपए कमाता है। इतनी अधिक कमाई के साथ इस शख्स ने बड़े-बड़ों को पछाड़ दिया है।
पुणे में स्थित 'येवले टी हाउस' लोगों का पसंदीदा टी-स्पॉट बन गया है। यह शहर के कुछ फेमस स्टॉल्स में से एक है। येवले टी हाउस के को-फाउंडर नवनाथ येवले कहते हैं कि बहुत जल्द वह इसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं।
नवनाथ ने कहा, 'पकौड़ा बिजनस से उलट चाय बेचने का बिजनस भी भारतीयों को रोजगार दे रहा है। यह तेजी से बढ़ रहा है और इसे लेकर मैं बेहद खुश हूं।' फिलहाल, पुणे भर में येवले टी स्टॉल के तीन सेंटर हैं और हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं।