कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने टीम के पूर्व खिलाडी और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के टीम का कोच नहीं बनने के दिए कारण को बकवास करार दिया हैं । गांगुली ने कहा कि सहवाग ने जो कहा वो मुर्खतापूर्ण है ।
भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए सहवाग ने भी इंडियन क्रिकेट कंट्राल बोर्ड के सामने आवेदन किया था लेकिन चयन समिति ने रवि शास्त्री को इस पद के लिए चुना । सहवाग ने कहा कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उनकी कोई सेटिंग नहीं थी इसलिए उनका चयन नहीं हुआ । उन्होंने विराट कोहली के कहने पर ही आवेदन भेजा था । अब वो कभी भी इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे ।
सौरभ गांगुली तीन सदस्यीय सलाहकार समिति के सदस्य हैं जिसने रवि शास्त्री का चयन किया है । दो अन्य सदस्य सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण हैं । गांगुली से जब सहवाग की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा वो इस मामले में कुछ नहीं कह सकते लेकिन सहवाग का बयान मूखर्तापूर्ण है।
गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं । कोलकाता के इडेन गार्डेन में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 21 सितम्बर को दूसरा एकदिवसीय मैच होना है। सितम्बर 21 से ही नवरात्र शुरू हो रहा है जिसे दुर्गापूजा की शुरूआत कहा जाता है । दुर्गापूजा बंगाल का सबसे बडा त्योहार है ।