अभियान शूटआउट:STF ने एक लाख के ईनामी को मुठभेड में मारा

यूपी के तराई इलाके में आतंक का दूसरा नाम रहे एक लाख के इनामी बग्गा सिंह को बुधवार को पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया। पुलिस ने निघासन इलाके के पढुआ के पास हुई मुठभेड़ में बग्गा को मारा है। बग्गा ,सितंबर 2013 में पुलिस हिररासत

Update:2018-01-17 17:16 IST
अभियान शूटआउट:STF ने एक लाख के ईनामी को मुठभेड में मारा

लखीमपुर:यूपी के तराई इलाके में आतंक का दूसरा नाम रहे एक लाख के इनामी बग्गा सिंह को बुधवार को पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया। पुलिस ने निघासन इलाके के पढुआ के पास हुई मुठभेड़ में बग्गा को मारा है।

बग्गा ,सितंबर 2013 में पुलिस हिररासत से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार बग्गा लखनऊ जोन का सबसे बड़ा अपराधी था।

यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान शूटआउट के चलते लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल सीमा पर एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घंटों चली मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ की टीम ने दो साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश बग्गा सिंह को मार गिराया। अपराधी के पास से पुलिस को देशी तमंचे, कारतूस भी बरामद हुआ है।

बग्गा सिंह सिपाही की हत्या कर साथी को पुलिस लॉकअप से छुड़ा ले गया था। पुलिस को सालों से इसकी तलाश थी। बग्गा सिंह लूट, अपहरण, रंगदारी, हत्या के कई मामलों में वांछित चल रहा था। वो भेष बदलकर रह रहा था।

Tags:    

Similar News