सम्भल: बीजेपी की एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी के काफिले से पिछले दिनों हुई एक युवक की मौत का मामला अभी ठंढा भी नहीं हुआ था कि यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के काफिले ने एक स्टूडेंट की टांग तोड़ दी। स्टूडेंट बीकाम की पढ़ाई कर रहा है वह एग्जाम देने जा रहा था।
क्या है मामला
धुरेटा थाना के हयातनगर में रहने वाला मुजम्मिल हुसैन पुत्र इस्तिहाक हुसैन बीकॉम का स्टूडेंट है।
वह धुरेटा में सड़क किनारे खडे़ होकर सम्भल आने के लिए सवारी का इतंजार कर रहा था।
सैफई जा रहे कैबिनेट मंत्री के वाहन ने इस्तिहताक हुसैन को टक्कर मार दी।
जिससे छात्र घायल हो गया और उसकी टांग टूट गई।
परिजनों का आरोप
मंत्री जी ने काफिले को नहीं रोका, जबकि घायल छात्र वहीं तड़प रहा था।
परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।