जूना अखाड़े में दो संतों को दी गई श्री महंत की उपाधि

बुधवार को जूना अखाड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री विनोद गिरि की उपस्थिति में अखाड़े के संत नन्दलाल को हिमालय मण्डल का श्रीमहंत एवं बुद्ध गिरि को अखण्ड भारत मण्डल का श्री महंत सर्वसम्मति से बनाया गया। इसके बाद दो श्री महंतों को फूल मालाओं से लाद दिया गया।;

Update:2019-01-30 22:23 IST

आशीष पाण्डेय

कुंभ नगर: बुधवार को जूना अखाड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री विनोद गिरि की उपस्थिति में अखाड़े के संत नन्दलाल को हिमालय मण्डल का श्रीमहंत एवं बुद्ध गिरि को अखण्ड भारत मण्डल का श्री महंत सर्वसम्मति से बनाया गया। इसके बाद दो श्री महंतों को फूल मालाओं से लाद दिया गया।

यह भी पढ़ें......परमहंस दास को जूस पिलाकर नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने अनशन तोड़ा ,दी सरकार को चेतावनी

उक्त अवसर पर जूना अखाड़े के मंत्री परशुराम गिरी ने बताया कि अखाड़े में 4 श्री महंत, शंभू पंच, 52 सदस्यीय कमेटी धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए होती है। नवनियुक्त श्री महंत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अब यह अपने अपने मण्डल में धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि रमता पंच का चुनाव तीन वर्ष एवं अन्य चुनाव 6 वर्ष के अन्तराल में होते हैं।

Tags:    

Similar News