गाउन की दीवानी हैं मीरा देवस्थले, 'उड़ान' में मिला ये शौक पूरा करने का मौका
टेलीविजन अभिनेत्री मीरा देवस्थले से जब धारावाहिक उड़ान में एक विशेष दृश्य के लिए गाउन पहनने के लिए कहा गया तो वह बेहद खुश हुईं, क्योंकि उनका कहना है कि उन्हें
मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री मीरा देवस्थले से जब धारावाहिक उड़ान में एक विशेष दृश्य के लिए गाउन पहनने के लिए कहा गया तो वह बेहद खुश हुईं, क्योंकि उनका कहना है कि उन्हें लंबे परिधान पहनने का मौका कम ही मिलता है। मीरा ने कहा, "मुझे इस तरह के लंबे परिधान या गाउन पहनने का अवसर कम ही मिलता है। इसलिए जब 'उड़ान' के लिए यह मौका आया, मैं बेहद रोमांचित थी।"
मीरा इस धारावाहिक में चकोर का किरदार निभा रहीं हैं।
उन्होंने कहा, "मैं पर्दे पर गाउन में खुद को अच्छी तरह पेश करने को लेकर थोड़ी सशंकित थी। वास्तव में विजयेंद्र (कुमेरिया) ने मेरा डर दूर करने में मदद की और इस सीन की शूटिंग के दौरान काफी सहयोगी दिया। यहां तक कि उन्होंने मुझे गाउन पहनकर खूबसूरत दिखाई देने और शानदार लगने के सुझाव भी दिए।"
धारावाहिक 'उड़ान' कलर्स टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस