बरेली DM फेसबुक पोस्ट : UP सरकार सख्त, केशव बोले- होगी सख्त कार्रवाई

कासगंज हिंसा के बाद वहां का वातावरण अभी सामान्य नहीं हुआ, इसके बीच फेसबुक के एक पोस्ट ने इस आग घी  ड़लने का काम किया है। राज्य के एक जिलाधिकारी के पोस्ट ने विवाद बढ़ा दिया है।कासगंज हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट किया। रविवार की

Update: 2018-01-30 09:57 GMT
बरेली DM के पोस्ट पर UP सरकार सख्त, केशव मौर्य बोले- होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊ: कासगंज हिंसा के बाद वहां का वातावरण अभी सामान्य नहीं हुआ, इसके बीच फेसबुक के एक पोस्ट ने इस आग घी ड़लने का काम किया है। राज्य के एक जिलाधिकारी के पोस्ट ने विवाद बढ़ा दिया है।कासगंज हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट किया। रविवार की शाम 7:55 बजे किए गए 39 शब्दों के इस छोटे से पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया। अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि डीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विनय कटियार ने बोला हमला

बरेली के डीएम पर हमला बोलते हुए विनय कटियार ने कहा है कि कासगंज में अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो दंगा नहीं भड़कता ये प्रशासनिक विफलता की वजह से हिंसा भड़की। बरेली के डीएम की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है इलाज की जरूरत है डीएम के खिलाफ करवाई होनी चाहिए। कटियार बोले कि ऐसी मानसिकता वाले को पाकिस्तान जाना चाहिए, हिंदुस्तान में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे नहीं लगेंगे तो क्या हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगेंगे। कटियार का कहना हैकि अफसर पर एक्शन लिया जाना चाहिए।

बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र ने 28 जनवरी को अपने पोस्ट में लिखा था, "अजब रिवाज बन गया है। मुस्लिम मुहल्लों में जबर्दस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था। फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए...

यूपी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

दूसरी ओर, यूपी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को माहौल ठीक करने में अपनी ताकत लगानी चाहिए न कि उसे बिगाड़ने में। उनका काम व्यवस्था ठीक करना है।

कौन हैं बरेली के डीएम

2005 बैच के प्रमोटी IAS कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने सेना से रिटायर होने के बाद यूपी प्रादेशिक सिविल सेवा में तैनाती ली थी। इससे पहले वह श्रावस्ती के जिलाधिकारी रहे हैं और कुछ महीनों में रिटायर भी होने वाले हैं।

Tags:    

Similar News