केंद्रीय मंत्री ने कहा, पाक कब्जे वाले कश्मीर में फहराएंगे तिरंगा
जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा का लक्ष्य पाकिस्तान के अनाधिकृत कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान से मुक्ति दिलाना है।यह हमारी नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि हम पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान के अपने भाइयों के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि तिंरगा यात्रा तभी सफल होगी जब कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहराया जाएगा।
जम्मू: पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि तिरंगा यात्रा तभी पूरी होगी जब हम पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पीओके में तिरंगा फहराएंगे। जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा का लक्ष्य पाकिस्तान के अनाधिकृत कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान से मुक्ति दिलाना है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का अभिन्न अंग कहा था।
पीओके पहुंचेगा तिरंगा
-जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारी नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि हम पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान के अपने भाइयों के साथ खड़े हों।
-उन्होंने कहा कि तिंरगा यात्रा तभी सफल होगी जब कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहराया जाएगा।
-जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम सब को पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को संवतंत्र कराने का संकल्प लेना है।
-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद बेहद उल्लेखनीय है और हमें जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाना है।
आतंकवाद से समझौता नहीं
-आतंकवाद पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आतंकवाद को लेकर पीएम का स्टैंड बिलकुल साफ है और उस पर कोई समझौता नहीं होगा।
-आतंकवादियों से उसी तरह निपटा जाएगा, जैसा उनसे निपटना चाहिए। चाहे वे किसी जगह या विचारधारा से संबंधित हों।
-जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि जेहाद के नाम पर भ्रमित किए गए युवा गरीब घरों के हैं और सरकार उन्हें मुख्यधारा में वापस लाने के उपाय करेगी।
-जितेंद्र सिंह ने शनिवार को सांबा से तिरंगा यात्रा शुरू की। यह तिरंगा यात्रा 22 अगस्त तक जारी रहेगी।