UP बोर्ड RESULT 2017: जून के पहले हफ्ते में आ सकता है 10वीं और 12वीं के नतीजे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आ सकता है। हालांकि, इससे पहले दावा किया जा रहा था कि ये रिजल्ट मई के अंत तक आ सकते हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।;

Update:2017-05-26 17:10 IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आ सकता है। हालांकि, इससे पहले दावा किया जा रहा था कि ये रिजल्ट मई के अंत तक आ सकता हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जल्द से जल्द जारी होगा रिजल्ट

-बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के चेक होने का काम अभी संपन्न नहीं हुआ है, इसलिए रिजल्ट के चेक होने में देरी हो रही है।

-इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस हफ्ते तक उत्तर पुस्तिका के चेक करने का काम पूरा हो जाएगा।

-एक बार उत्तर पुस्तिकाओं का काम पूरा हो गया तो यूपी बोर्ड जल्द से जल्द मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी कर देगा।

ये भी पढ़ें... MSBSHSE HSC RESULT 2017: 30 मई को घोषित हो सकते हैं 12वीं का परिणाम

विधानसभा चुनावों की वजह से रिजल्ट में देरी

-आपको बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में देरी विधानसभा चुनावों के कारण हो रही है।

-गौरतलब कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाई स्कूल 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया गया था।

-वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच किया गया था।

Tags:    

Similar News