लखनऊ: यूपी के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद अब केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। आईपीएस अफसर जावीद अहमद अब केंद्र सरकार में डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनिलॉजी एंड फारेंसिक साइंस (NICSF) के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा प्रदेश के एक और आईपीएस अफसर प्रकाश डी. अब केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
जावीद अहमद फिर चले केंद्र
यूपी के हालिया तौर पर डीजीपी पद से हटे जावीद अहमद अब दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगे। वह डायरेक्टर NICSF के तौर पर काम करेंगे। यह केंद्र सरकार में एडीजी रैंक का पद है। दरअसल, जावीद अहमद अभी केंद्र में एडीजी स्तर पर ही हैं, जहां कुछ ही दिनों में उन्हें डीजी रैंक मिल जाएगी। इससे पहले भी जावीद अहमद केंद्र में सीबीआई में काम कर चुके हैं। जावीद अहमद 1984 बैच के ऑफिसर हैं।
प्रकाश डी. भी चले दिल्ली
प्रकाश डी. जो इस समय यूपी में आईजी एडमिनिस्ट्रेशन हैं, वे भी अब दिल्ली को अपना बसेरा बनाएंगे। उनकी तैनाती आईजी सीआरपीएफ के तौर पर होगी। प्रकाश डी 1994 बैच के ऑफिसर हैं।