लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही। समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। इसके साथ ही, सदन में सोनभद्र और संभल का मामला भी गूंजा।
वहीं, विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव रखा। उन्होंने आगरा उत्तर सीट से विधायक रहे स्व. जगन प्रसाद गर्ग के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा। नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी शोक प्रस्ताव रखा। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र 18 से 26 जुलाई तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद की गिरफ़्तारी सिर्फ ड्रामेबाजी, सामने आया ठाठ-बाठ वाला वीडियो
हंगामे के बीच सभापति ने सदन की बैठक 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी। बैठक शुरू होने से पहले सपा के विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया।
यह भी पढ़ें: मायावती के भाई पर इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, जब्त हुई करोड़ों की संपत्ति
हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का पहला दिन
बता दें, मानसून सत्र का पहला दिन विधान परिषद में हंगामेदार रहा। दोपहर 12 बजे परिषद की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति रमेश यादव ने सदन के 6 पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दीं। श्रद्धांजलि के बाद सपा सदस्यों ने कानून-व्यवस्था पर फिर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए सभापति यादव ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ें: ISRO ने किया ऐलान, 22 जुलाई को दोपहर 2:43 बजे लांच होगा चंद्रयान-2