लखनऊ: आज की तारीख़ 12 अगस्त है वैसे तो हर महीने में 12 तारीख़ और हर साल 12 अगस्त आता है, लेकिन इस साल आज की तारीख़ यानि 12 अगस्त कुछ मायनों में ख़ास है, क्यों कि आज दिन को तो दिन ही रहेगा लेकिन रात को रात नहीं होगी । जी हां, सोशल नेटवर्क तो तो यही दावा किया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि 12 अगस्त को 24 घंटे उजाला रहने वाला यानि की रात को भी दिन जैसी रोशनी होगी। सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे है कि “96 साल में पहली बार 12 अगस्त को नहीं होगी रात।”
जब हमने इस बात की सच्चाई इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक सुमित कुमार से जाना तो उन्होंने ने दावा किया कि प्रत्येक 133 सालो में स्विफ्ट टूटल धूमकेतु हमारे सौर मंडल से होकर जाते हैं और धूलबोर कंकड़ का गुबार अपने पीछे छोड़ते चलते हैं। ये मलबा अभी भी पृत्वी के एक्सिस पर है, जैसे ही ये मलबा या इसके कण पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने लगते हैं। ये जलकर भस्म होना शुरू हो जाते हैं और हमको उल्का के रूप में दिखाई देने लगते हैं और आतिशबाज़ी जैसा नज़ारा हो जाता है। इस नज़ारे को नग्न आँखों से देखा जा सकता है।