पूरब में पीछे रह गई आधी आबादी की नुमाइंदगी, ढाई दर्जन सीटों पर कभी नहीं चुनी गई महिला

पूर्वांचल की राजनीतिक धुरी कहे जाने वाले गोरखपुर की सदर सीट से बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने एक बार भी किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया। 1951 से 2012 तक के 16 विधानसभा चुनावों में कभी भी इस सीट से कोई महिला विधानसभा नहीं पहुंची;

Update:2017-01-31 16:28 IST

गोरखपुर: महिलाओं को समान अवसर देने की बात तो संसद से लेकर सड़क तक उठती रही है, लेकिन राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के मामले में न तो राजनीतिक पार्टियां उन्हें जगह देती हैं, न जनता ही उन्हें प्रतिनिधित्व सौंपती है। गोरखपुर बस्ती मंडल में नये परिसीमन के अनुसार कुल 29 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां आजादी के बाद से आज तक एक भी महिला विधायक नहीं चुनी गई।

पिछड़ गईं महिलाएं

पूर्वांचल की राजनीतिक धुरी कहे जाने वाले गोरखपुर की सदर सीट से बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने एक बार भी किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया। इसी तरह, 1951 से 2012 तक के 16 विधानसभा चुनावों में कभी भी इस सीट से कोई महिला विधानसभा नहीं पहुंची।

महाराजगंज जनपद की बात करें तो 1969 को छोड़ कभी भी जनपद की किसी विधानसभा सीट से कोई महिला विधायक नहीं चुनी जा सकी। इस मामले में सिद्धार्थ नगर की शोहरतगढ़ सीट, देवरिया का रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र और बस्ती के मुंडेरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बेहतर रहे हैं जिन्होंने 3 या अधिक बार महिलाओं को विधानसभा में अपना प्रतिनिधि बना कर पहुंचाया है।

दो से ज्यादा कोई नहीं

महिला मुखिया वाली पार्टी बसपा ने गोरखपुर बस्ती मंडल की 41 सीटों पर दो महिला प्रत्याशी दिए हैं। पार्टी ने तो पहले सिर्फ एक ही महिला उम्मीदवार डुमरियागंज विधानसभा से सैयदा खातून को टिकट दिया था, लेकिन कैंपियरगंज विधानसभा में स्थिति ऐसी बन गई कि प्रत्याशी आनंद निषाद की जगह उनकी पत्नी अर्चना निषाद को टिकट देना पड़ा।

भाजपा की बात करें तो उसके घोषित 40 प्रत्याशियों में से चौरी चौरा विधानसभा से केवल एक मात्र संगीता यादव को ही टिकट मिला है। सपा ने 41 सीटों में से 29 सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए हैं। इनमें रामपुर कारखाना से गजाला लारी और बांसगांव सुरक्षित से शारदा देवी को टिकट दिया है। पिपराइच से विधायक राजमति और शोहरतगढ़ से विधायक लाल मुन्नी ने अपनी विरासत पुत्रों को सौंप दी है।

5 महिलाएं बनी थीं विधायक

वर्तमान में गोरखपुर बस्ती मंडल की कुल 41 विधानसभा सीटों से तीन महिलाएं विधान सभा में मौजूद हैं। 1989 के बाद पहला मौका है जब दोनों मंडलों से तीन महिलाएं विधायक चुनी गईं। ये महिला प्रतिनिधि गोरखपुर की पिपराइच, देवरिया की रामपुर कारखाना और सिद्धार्थ नगर की शोहरतगढ़ सीट से हैं। दोनों मंडलों से सबसे अधिक महिलाएं 1980 और 1985 के चुनाव में चुनी गई थीं। दोनों बार 5-5 विधानसभा क्षेत्रों से महिलाएं विधानसभा के लिये निर्वाचित हुई थीं।

आगे स्लाइड में जानिये कब, कौन, कहां और किस पार्टी से चुनी गई महिला...

चुनाव वर्ष---------------------विधानसभा क्षेत्र-------------निर्वाचित महिला-------------------------पार्टी

2012------------------------ पिपराइच-------------------- राजमती-------------------------------- सपा

2012------------------------ रामपुरकारखाना------------- गजाला लारी---------------------------- सपा

2012----------------------- शोहरतगढ़-------------------- लालमुन्नी सिंह--------------------------सपा

 

2007------------------------सलेमपुर--------------------- गजाला लारी---------------------------- सपा

2002-----------------------मुडेरा बाज़ार-------------------शारदा देवी-------------------------------सपा

2002----------------- -----सलेमपुर---------------------- गजाला लारी----- ------------------------सपा

1996-----------------------कौड़ीराम----------------------गौरीदेवी-----------------------------------सपा

1996-----------------------मानीराम-----------------------सुभावती पासवान-------------------------सपा

1993-----------------------सहजनवा----------------------प्रभा रावत---------------------------------सपा

1991---------------------- मुडेरा बाज़ार--------------------शारदा देवी---------------------------जनता दल

1989--------------------- शोहरतगढ़----------------------कमला साहनी----------------------------कांग्रेस

1989----------------------कौड़ीराम-----------------------गौरी देवी-----------------------------जनता दल

1989---------------------गौरी बाज़ार---------------------लालझारी देवी-----------------------------निर्दल

1985---------------------बस्ती---------------------------अलमेलु अमाल---------------------------कांग्रेस

1985-------------------- शोहरतगढ़--------------------- कमला साहनी-----------------------------कांग्रेस

1985---------------------हैसर बाज़ार--------------------गेंदा देवी---------------------------------- कांग्रेस

1985-------------------- मुडेरा बाज़ार--------------------शारदा देवी-------------------------------लोकदल

1985---------------------फाजिलनगर------------------- शशि शर्मा -------------------------------- कांग्रेस

1980--------------------बस्ती----------------------------अलमेलु अमाल---------------------------कांग्रेस

1980------------------- शोहरतगढ़---------------------- कमला साहनी-----------------------------कांग्रेस

1980--------------------हैसर बाज़ार---------------------गेंदा देवी---------------------------------- कांग्रेस

1980--------------------कौड़ीराम-----------------------गौरी देवी--------------------------------- जेएनपी

1980--------------------सहजनवा----------------------किशोरी देवी-------------------------------- कांग्रेस

1977-------------------- मुडेरा बाज़ार-------------------शारदा देवी-----------------------------जनता पार्टी

1974--------------------बस्ती--------------------------श्यामा देवी--------------------------------- कांग्रेस

1969------------------- बस्ती--------------------------राजेन्द्र किशोरी----------------------------- कांग्रेस

1969--------------------बासगाव-----------------------मसाली देवी------------------------सयुक्त सो.पार्टी

1969-------------------फरेंदा---------------------------प्यारी---------------------------------------कांग्रेस

1967-------------------धुरियापार----------------------वाई देवी-------------------------------------कांग्रेस

1962-------------------नगर क्षेत्र बस्ती-----------------शकुन्तला नायर----------------------------जनसंघ

1962-------------------मेहदावल-----------------------सुचेता कृपलानी------------------------------कांग्रेस

1962-------------------खलीलाबाद---------------------गेंदा देवी-------------------------------------कांग्रेस

1962------------------ धुरियापार-----------------------यशोदा देवी----------------------------------कांग्रेस

1957------------------डुमरियागंज उत्तरी--------------राजेन्द्र किशोरी-------------------------------कांग्रेस

1957------------------खलीलाबाद----------------------गेंदा देवी-------------------------------------कांग्रेस

1951------------------बासगाव-------------------------जशोदा देवी-----------------------------------कांग्रेस

Tags:    

Similar News