महिलाओं ने दिनदहाड़े की चोरी, कैमरे में कैद हुई उनकी ये शर्मनाक करतूत
।वहां मौजूद दुकानदार उनकी इस हरकत से अंजान थे।उन महिलाओं की ये शर्मनाक करतूत CCTV में कैद हो गयी।उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
गोरखपुर: गोलघर इलाके में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर इलाके का है जहाँ कुछ महिलाए 'नन्हे कदम' नाम के रेडीमेड गारमेंट स्टोर पर पहुंची और बड़े ही चालाकी से वहाँ महंगे महंगे कपड़ों पर हाथ साफ़ कर लिए। वहां मौजूद दुकानदार उनकी इस हरकत से अंजान थे।उन महिलाओं की ये शर्मनाक करतूत CCTV में कैद हो गयी।उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
कैसे हुई चोरी ?
- गोलघर इलाके में स्थित नन्हे कदम नाम के रेडीमेड गारमेंट में कुछ महिलाएं कपडे देखने आई थी।
- उनका खानदानी पहनावा देख दुकानदारों ने महंगे कपड़े दिखाना शुरू कर दिया।
-दुकानदार को बातों में उलझा कर शातिर महिलाओं ने दूकान से महंगे महंगे कपड़ों पर हाथ साफ़ कर लिए और वहां से फरार हो गई।
-इसके बाद दुकानदार ने जब डब्बा खोला तो अंदर डब्बा खाली था। जब उसने दुकान में लगे CCTV के फुटेज को देखा तो उसके होश उड़ गए।
-बेहतर पहनावे और देखने में शांत लग रही महिलाओं ने ही उनके महंगे कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया था।अब पुलिस उस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
क्या कहना है दुकानदार का ?
दुकानदार विनीत कुमार ने बताया 'चार महिला मेरे दुकान पे आई और उन्होंने कहा की हमे 1000 से 1500 सौ रुपये तक के कपड़े दिखाए ।हमने कपड़े दिखाए पर उनको पसंद नहीं आ रहा था। लगभग आधे घंटे तक कपड़े देखने के बाद वे महिलाएं दुकान से चली गई। जब हम लोग कपड़ो को रखने गए तो कुछ डिब्बे खाली मिले। तब हमने CCTV के फुटेज को देखा तो पता चला कि वो चार महिलाए कपड़े चुरा कर निकल गई। बाद में हमने पुलिस को सुचना दी।