‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ के पीछे छिपी है इस महिला की आवाज, जानें यहां

Update:2018-03-10 15:26 IST

नई दिल्ली: आप भी अक्सर ट्रेन में सफ़र करते होंगे और ट्रेन का सफ़र अक्सर लोगों को पसंद भी आता है ट्रेन में चढ़ते ही आप अक्सर एक आवाज को बड़े गौर से सुनते होंगे वो है ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ लेकिन क्या आप जानते है कि, इस आवाज के पीछे किसका हाथ है।

दरअसल, इस पंचलाइन को आवाज दिया है रेलवे की एनाउंसर सरला चौधरी ने सरला ने 1982 में सेंट्रल रेलवे में अनाउंसर के पद के लिए टेस्ट दिया था। इस टेस्ट में वो पास हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सबसे पहले सेंट्रल रेलवे में दैनिक मज़दूरी पर रखा गया।

सरला चौधरी की कड़ी मेहनत और उनकी आवाज़ के कारण उन्हें 1986 में सेंट्रल रेलवे में अनाउंसर के पद पर स्थायी रुप से रख लिया गया।

एक इंटरव्यू के दौरान सरला ने बताया था कि पहले के समय में अनाउंसमेंट के लिए कंप्यूटर नहीं होते थे, इसलिए उन्हें ये काम हर स्टेशन पर जाकर खुद से करना पड़ता था।

धीरे-धीरे ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (टी.एम.सी.) रेलवे के सारे अनाउंसमेंट संभालने लगा। इस विभाग ने इनकी आवाज़ को स्टैंड बाय मोड पर कंट्रोल रूम में सेव कर लिया।

फ़िलहाल करीब 12 साल पहले सरला ने कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते एनाउंसर का काम छोड़ दिया और OHE विभाग में कार्यालय अधीक्षक के रुप में काम करने लगीं

Tags:    

Similar News