जम्मू/नयी दिल्ली : सियाचिन हादसे में मौत को मात देकर लौटे लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड का हाल जानने आज फिर सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग दिल्ली के सैन्य अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ की जानकारी देते हुए कहा कि हनमनथप्पा अभी कोमा में हैं. हनुमानथप्पा के लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम है. अगर इस दौरान सब ठीक रहा तो हनुमानथप्पा एक बार फिर हमारे साथ होंगे. पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है. धार्मिक आस्था के केंद्र बनारस में गंगा घाट पर लांस नायक हनुमानथप्पा के लिए विशेष प्रार्थना हुई. उनके जिंदा बचने की खबर जैसे ही फैली उनके जम्मू/नयी दिल्ली : सियाचिन हादसे में मौत को मात देकर लौटे लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड का हाल जानने आज फिर सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग दिल्ली के सैन्य अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ की जानकारी देते हुए कहा कि हनमनथप्पा अभी कोमा में हैं. हनुमानथप्पा के लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम है. अगर इस दौरान सब ठीक रहा तो हनुमानथप्पा एक बार फिर हमारे साथ होंगे. पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है. धार्मिक आस्था के केंद्र बनारस में गंगा घाट पर लांस नायक हनुमानथप्पा के लिए विशेष प्रार्थना हुई. उनके जिंदा बचने की खबर जैसे ही फैली उनके जम्मू/नयी दिल्ली : सियाचिन हादसे में मौत को मात देकर लौटे लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड का हाल जानने आज फिर सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग दिल्ली के सैन्य अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ की जानकारी देते हुए कहा कि हनमनथप्पा अभी कोमा में हैं. हनुमानथप्पा के लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम है. अगर इस दौरान सब ठीक रहा तो हनुमानथप्पा एक बार फिर हमारे साथ होंगे. पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है. धार्मिक आस्था के केंद्र बनारस में गंगा घाट पर लांस नायक हनुमानथप्पा के लिए विशेष प्रार्थना हुई. उनके जिंदा बचने की खबर जैसे ही फैली उनके