अजब-गजब शादी: समुद्र के अंदर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, फिर ऐसे लिए फेरे

चेन्नई में नीलंकरई समुद्र में इन दोनों दंपतियों ने इस अनोखी शादी को किया। इस शादी के लिए दोनों ने काफी प्रैक्टिस की थी। जिसके बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में समुद्र में दोनों ने गोता लगाया और एक दूसरे को माला पहनाई। इस शादी में दोनों ने अपनी शादी की पारंपरिक वस्त्र पहने थे।

Update:2021-02-03 13:25 IST
अजब-गजब शादी: समुद्र के अंदर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, फिर ऐसे लिए फेरे photos (social media)

चेन्नई : आपने अपने जीवन में कई शादियों को होते हुए सुना होगा लेकिन अंडरवाटर वेडिंग पहली बार सुन रहे होंगे। सोमवार को चेन्नई में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। यह शादी पानी के अंदर समुद्र में हुई है। सोशल मीडिया पर यह शादी काफी वायरल हो रही है। इस शादी को दूल्हा - दुल्हन ने पूरे पारंपरिक तरीके से शादी के कपड़े पहनकर की है। इस अनोखी शादी को चेन्नई के नीलंकरई समुद्र में की गई है।

समुद्र के अंदर की अनोखी शादी

चेन्नई की इस अनोखी शादी में दूल्हे का नाम वी चिन्नादुराई और दुल्हन का नाम एस स्वेता है। आपको बता दें कि लड़का पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इसके साथ लाइसेंस प्राप्त स्कूबा ड्राइवर है। वी चिन्नादुराई पिछले 12 सालों से स्कूबा ड्राइविंग कर रहे हैं। इनके परिवार का यह आईडिया था कि यह दोनों समुद्र के अंदर शादी करे। स्वेता के लिए यह स्कूबा ड्राइविंग करना बिलकुल नया था और काफी डर भी रही थी लेकिन शादी से पहले कई दिनों तक साथ में प्रैक्टिस की है।

दोनों ने पारंपरिक वस्त्र पहनकर की शादी

चेन्नई में नीलंकरई समुद्र में इन दोनों दंपतियों ने इस अनोखी शादी को किया। इस शादी के लिए दोनों ने काफी प्रैक्टिस की थी। जिसके बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में समुद्र में दोनों ने गोता लगाया और एक दूसरे को माला पहनाई। इस शादी में दोनों ने अपनी शादी की पारंपरिक वस्त्र पहने थे। स्वेता ने लाल रंग की साड़ी और वी चिन्नादुराई ने धोती कुर्ता पहनकर इस शादी को किया।

ये भी पढ़े .... सर्दी का सितम: फरवरी में टूटेगा ठंड का कहर, आने वाले दिनों में होगी बारिश

स्वेता ने काफी प्रैक्टिस की थी

वी चिन्नादुराई और स्वेता ने इस अनोखी शादी को काफी यादगार बनाया। इस शादी की खबर सिर्फ चेन्नई में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वायरल हो रही है। स्वेता ने बताया कि जब वह समुद्र में थी तब उन्होंने अपने आसपास कई मछलियों को भी देखा था। उन्होंने इस शादी को काफी यादगार बताया है।

ये भी पढ़े .... म्यांमार संकट पर भड़का अमेरिका, तख्तापलट पर दी बड़ी चेतावनी, होगा बुरा अंजाम

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News