मम्मी ने बच्चे को इंजेक्शन लगवाने के लिए मांगी पुलिस से मदद, फैला रायता

मम्मी लोग अपने बच्चे से कितना परेशान रहती हैं इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। अब देख लीजिए अपने राहुल भैया की मम्मी ने तो पूरी पार्टी को ही बेबी सिटिंग में लगा दिया है। वैसे चुनावी माहौल है तो किसी की भवनाए भड़क सकती है तो गुस्ताखी माफ़ करें।;

Update:2019-05-03 18:45 IST
यादव सिंह इंजीनियर

लखनऊ : मम्मी लोग अपने बच्चे से कितना परेशान रहती हैं इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। अब देख लीजिए अपने राहुल भैया की मम्मी ने तो पूरी पार्टी को ही बेबी सिटिंग में लगा दिया है। वैसे चुनावी माहौल है तो किसी की भवनाए भड़क सकती है तो गुस्ताखी माफ़ करें।

ये भी देंखे:मायावती की PM की दावेदारी के लिए अहम है छठा व सातवां चरण

भैया जी मुद्दे पर आते हैं! एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक मम्मी ने पुलिस अंकल से इस बात की मदद मांगी है कि उनका बच्चा इंजेक्शन नहीं लगवा रहा जरा उसे टाइट कर दीजिये। बेचारे पुलिस अंकल समझ नहीं पा रहे कि हमको क्यों कॉल कर दी।

वैसे आपके लिए एक ज्ञान है कि चुपचाप बिना किसी भसड के मम्मी की बात मान लिया करो, वर्ना क्या पता मम्मी पुलिस बुला लें।

ये भी देंखे:‘विराट कोहली’ को नया खिताब : ‘द मेकिंग ऑफ अ चैंपियन’

आप भी सुनिए

Full View

Tags:    

Similar News