लड़कों की डिमांड: गंदा है और करोड़ों धंधा है ये, बढ़ा जिस्मफरोशी का कारोबार
दिल्ली के कई इलाकों में यह खुलेआम होता है। सरोजनी नगर, लाजपत नगर, पालिका मार्केट और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में रात होते ही मर्दों की बिक्री है।;
नई दिल्ली जिस्म फरोसी का धंधा दिल्ली में दिन प्रतिदिन बढ़त जा रहा है। ये सिर्फ औरतों के साथ ही नहीं होता है। इसमें मर्द भी शामिल होते हैं। दिल्ली के इन इलाकों से किसी सभ्य पुरूष का रात के 10 बजे निकला मुश्किल हो जाता है। यह बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। हम बात कर रहे हैं जिगोलो मार्केट( 'Gigolo Market') की, जहां पर मर्दो की मंडी सजती है।
मर्दों की मुंह मांगी कीमत
यहां लड़कियों की नहीं बल्कि मर्दों की बोली लगती है। यह कारोबार इतना फैल गया है कि यह पर कई प्रमुख (VVIP )इलाकों में आसानी से रात 10 बजे से सुबह 4 बजे देखी जा सकती है। ‘जिगोलो मार्केट’ से फेमस इस बाजार में मर्दों की मुंहमांगी कीमत दी जाती है।
यह पढ़ें....खतरनाक घर में रहना: शरीर में हो रही ये समस्या, जानें एक्सपर्ट की सलाह
जिगोलो मार्केट' में मर्दों की मुंह मांगी कीमत दी जाती है। वैसे तो ये कारोबार छुपकर किया जाता है लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में यह खुलेआम होता है। सरोजनी नगर, लाजपत नगर, पालिका मार्केट और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में रात होते ही मर्दों की बिक्री है।
बुकिंग की कीमत
कुछ घंटों के लिए जिगोलो की बुकिंग की कीमत 1800 से 3000 रुपए और पूरी रात के लिए 8000 रुपए तक में डील होती है। इस कारोबार को दिल्ली के कई युवा अपना प्रोफेशन बना चुके हैं तो कई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसा करते हैं। आपको बता दें कि यहां डीलिंग का काम पूरी तरह से सिस्टमैटिक तरीके से होता है।
ऐसे होती है जिगोलो रुमाल
कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा बिकने वाले मर्द को अपनी संस्था को देना पड़ता है, जिससे वह जुड़ा हुआ होता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मर्दों की पहचान के लिए उनके गले में जिगोलो रुमाल और पट्टे बांध दिए जाते हैं। इससे ही उनकी पहचान होती है। बता दें कि कौन सा लड़का कितना महंगा है ये जिगोलो रुमाल की लंबाई से पता चलता है।
यह पढ़ें....Whatsapp Pivacy Policy: या तो मानिए या फिर छोड़िए, सरकार ने मांगा जवाब
कारोबार को दिल्ली के कई युवा अपना प्रोफेशन बना चुके हैं तो कई अपनी लक्जरी जरूरतों की पूर्ति के लिए इस दलदल में फंस रहे हैं। इनमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र सबसे ज्यादा हैं।