हेलीकाप्टर से पहुंचा दुल्हा: ऐसे पूरी की दादी की इच्छा, देख कर दंग रह गए सभी

राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले अशोक मालव परिवार के दो पोतों ने दादी की इच्छा पूरी करने के लिए उनकी बहुओं को हेलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान शादी समारोह में सभी प्रोटोकॉल के नियमों का पालन भी किया गया। अशोक परिवार के दोनों पोते जब अपनी दुल्हनों को लेकर हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे, तो वहां उनके परिवार ने जोरदार स्वागत किया।

Update: 2020-11-27 08:13 GMT
इंटर रिलीजन मैरिज

कोटा: यूं तो दादा-दादी, नाना-नानी की इच्छाओं को पूरा करना पोता-पोती और नाती-नतीनीका कर्तव्य होता है । एक ऐसी ही खबर राजस्‍थान के कोटा जिले सामने आई है, जहां पर दो पोतों ने दादी की इच्छा का मान रखा है। दोनों पोतों ने अपनी दादी की इच्छा को पूरा करते हुए उनकी बहुओं को हेलीकॉप्टर से गांव लेकर पहुंचे है।

पोतों ने पूरी की दादी की इच्छा

राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले अशोक मालव परिवार के दो पोतों ने दादी की इच्छा पूरी करने के लिए उनकी बहुओं को हेलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान शादी समारोह में सभी प्रोटोकॉल के नियमों का पालन भी किया गया। अशोक परिवार के दोनों पोते जब अपनी दुल्हनों को लेकर हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे, तो वहां उनके परिवार ने जोरदार स्वागत किया।

ये भी देखें: लाखों किसान सावधान: सरकार ले रही ये तगड़ा फैसला, सबसे बड़ी जेल तैयार

दोनों पोतों की यहां हुई शादी

बता दें कि कोटा के मालव के दोनों बेटे की शादी अलग-अलग हुई थी। अशोक के बड़े बेटे पंकज की शादी भवानीपुरा क्षेत्र के कोमल से हुई है, तो वहीं छोटे बेटे ललित की शादी दीपपुरा की रश्मिता के साथ हुई। दोनों पोतें शादी रचाने के बाद हेलीकॉप्टर को देवली अरब गांव में उतारा गया था। जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर को मैरिज गार्डन के द्वारा बनाई गई अस्‍थाई हेलीपैड पर उतारा गया था।

ये भी देखें: महबूबा मुफ्ती और बेटी इल्तिजा को फिर किया गया नजरबंद, जानिए पूरा मामला

अशोक मालव ने दी पूरी जानकारी

बरहाल, अशोक मालव ने बताया कि उनकी मां की इच्छा थी कि उनकी बहुओं को हेलीकॉप्टर से घर लाया जाए, मां की इच्छा पूरी करने के लिए उनकी बहुओं को हेलीकॉप्टर ले गांव लाया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News