खुदाई करने वाले इस मजदूर की ऐसे चमकी किस्मत, रातों रात बन गया करोड़पति
इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये कि उसी आदमी को दो माह बाद तीसरा बेशकीमती रत्न हाथ लग गया है। अब इस माइनर को जो रत्न मिला है उसका वजन 6.3 किलो ग्राम है। यह खदान में काम करने वाले मजदूर की तीसरी बड़ी खोज है।
नई दिल्लीः कहावत है कि ‘ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ के देता है।‘ ये लाइनें तंजानिया के इस मजदूर पर बिल्कुल फिट बैठती हैं। कोविड-19 का यह साल उसके लिए काफी लकी साबित हुआ है।
24 जून 2020 को तंजानिया की खदान में काम करने वाले मदजूर Saniniu Laizer को दो अनमोल रत्न मिले थे जिसके चलते वे रातों-रात करोड़पति बन गए। फिलहाल इन दोनों रत्नों को बैंक तंजानिया के बैंक में रखा गया है।
बता दें कि दोनों दुर्लभ रत्नों में से एक का वजन 9.27 किलो और दूसरे का 5.103 किलो था। दोनों बेशकीमती रत्न गहरे बैंगनी और नीले कलर के थे जो माइनर मैन को तंजानिया के उत्तर में स्थित एक खदान में मिले थे। इन दोनों रत्नों के बदले वहां की सरकार ने उन्हें 7.74 बिलियन यानी करीब 25 करोड़ 36 लाख रुपए का चेक दिया था।
अजब गजब टॉप 10 शिक्षक, ये तो हैं एक रुपया फीस वाले गुरुजी
तीसरी बार भी हाथ लगा बेशकीमती रत्न
इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये कि उसी आदमी को दो माह बाद तीसरा बेशकीमती रत्न हाथ लग गया है। अब इस माइनर को जो रत्न मिला है उसका वजन 6.3 किलो ग्राम है। यह खदान में काम करने वाले मजदूर की तीसरी बड़ी खोज है।
यह रत्न भी पहले के दो रत्नों की तरह बेशकीमती है। जिसके बाद से एक बार फिर इस शख्स को वहां की सरकार सम्मानित करने जा रही है। भूवैज्ञानिकों (Geologists) का मानना है कि यह अगले 20 वर्षों में गायब हो सकता है। तंजानाइट रत्न सिर्फ पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र के उत्तरी क्षेत्र के छोटे से इलाके में पाए जाते हैं। यह रत्न धरती के सबसे दुर्लभ रत्नों में से एक है।
अजब गजब:जानिए सेना के जवानों के छोटे बाल रखने के पीछे छिपे राज…
लेजियर ने सरकार को रत्नों के बदले कीमत को लेकर कहा, कि सरकार को बेचने का मतलब कोई शॉर्टकट नहीं हैं वे पारदर्शी हैं। अनमोल रत्न को खोजने वाले लेजियर ने तंजानिया की सरकार के साथ मिलकर छोटे स्तर पर खनिकों का काम करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि इस काम का उनके पास अच्छा अनुभव है और इसे वे बेहतर तरीके से कर सकते हैं।