BSP Youth फर्जी, बसपा की न कोई विंग, ना ही सोशल मीडिया पर अधिकृत एकाउंट

Update:2018-07-23 13:11 IST

लखनऊ : बसपा ने अपने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि देश भर में पार्टी के नाम से जो Official Website, Twitter और Facebook Account चलाए जा रहे हैं। वह बसपा से अधिकृत एकाउंट नही हैं। पार्टी को अलग से यूथ फ्रंट बनाने की भी जरूरत नहीं हैं।

युवा मोर्चा, स्‍टूडेंट विंग या महिला माेेेर्चा नहीं

बसपा मुखिया मायावती साफ कहा है कि बसपा की किसी भी प्रकार की कोई भी विंग, चाहे वो बीएसपी यूथ, युवा मोर्चा, स्टूडेन्ट विंग या महिला मोर्चा आदि नहीं बनाई गई है और ना ही किसी को इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिये अधिकृत किया गया है। चूंकि पार्टी अपनी हर स्तर की कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत यूथ को रखती है। इसलिये ऐसी स्थिति में पार्टी को अलग से कोई भी बीएसपी यूथ फ्रन्ट बनाने की जरूरत नहीं है।

देवाशीष जरारिया BSP Youth के नाम चला रहे बेबसाइट

मायावती ने कहा है कि देवाशीष जरारिया BSP Youth के नाम से एक बेबसाइट चला रहे हैं, वह खुद को बसपा का सदस्य बताते हुए देश भर से यूथ को जोड़ने की बात कह रहा है। सदस्यता के लिये शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है। जरारिया अक्सर टीवी चैनलों में बीएसपी समर्थक की हैसियत से बात भी करते हैं। बसपा मुखिया ने साफ किया है कि चाहे देवाशीष जरारिया हों या कोई अन्य व्यक्ति, उसे बसपा की तरफ से मीडिया में बोलने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।

मीडिया में पक्ष रखने को सिर्फ सुधीन्द्र भदौरिया अधिकृत

मायावती ने कहा है कि मीडिया चैनलों में बसपा का पक्ष रखने के लिये सिर्फ वरिष्ठ नेता ‘‘सुधीन्द्र भदौरिया’’ ही अधिकृत हैं। उनके अलावा पार्टी ने किसी को भी अधिकृत नहीं किया है। पार्टी ने आज तक बीएसपी के नाम से Official Website, Twitter Account, Facebook Account नहीं खोला है। इसलिए अगर कोई इस नाम से Official Website, Twitter Account, Facebook Account आदि चला रहा है, तो वह पूर्णतयाः गलत, अनाधिकृत एवं फर्जी है। उससे बीएसपी का कोई भी लेना-देना नहीं है और ना ही किसी भी मामले में उनके प्रति बीएसपी की कोई भी जवाबदेही होगी।

Similar News