मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘वोटर ID’ आतंकवादियों के ‘IED’ से अधिक शक्तिशाली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद कहा कि वोटर ‘‘आईडी’’ आतंकवादियों के ‘‘आईईडी’’ से अधिक शक्तिशाली है

Update:2019-04-23 11:40 IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद कहा कि वोटर ‘‘आईडी’’ आतंकवादियों के ‘‘आईईडी’’ से अधिक शक्तिशाली है। मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील भी की।मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान हाई स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर वोट डाला जो गांधीनगर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। मोदी वोट डालने के लिए एक खुली जीप में पहुंचे।

यह भी पढ़ें......हर भारतीय के लिए ‘न्याय’ चाहते हैं युवा, समझदारी से वोट करेंगे: राहुल गांधी

गांधीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने स्कूल के बाहर उनका स्वागत किया और उन्हें मतदान केन्द्र तक ले गए।

मोदी के मतदान केन्द्र पहुंचने के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों का जमावड़ा था। वोट डालने के बाद मोदी ने मतदान केन्द्र से कुछ दूर मीडिया से भी बातचीत की।

मोदी ने कहा, ‘‘ भारतीय लोकतंत्र ने दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है। जहां एक ओर आईईडी आतंकवादियों का हथियार है वहीं दूसरी ओर वोटर आईडी लोकतंत्र का हथियार एवं ताकत है।’’

यह भी पढ़ें......छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में पहले ढाई घंटे में 12 फीसदी से अधिक मतदान

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि मतदाता पहचान पत्र (आईडी) की शक्ति आतंकवादियों के आईईडी से कहीं अधिक है। हमें मतदाता पहचान पत्र की ताकत को समझना चाहिए और बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए।’’ मोदी ने कहा कि वह लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में हिस्सा ले कर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज देश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में वोट डाल कर अपने कर्तव्य को पूरा करने और लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का मौका मिला।’’

यह भी पढ़ें......UP की 10 सीटों पर मतदान: चाचा शिवपाल से भतीजे अक्षय यादव से लड़ रहे हैं सियासी जंग

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ वोट डाल कर, मुझे उतना पवित्र महसूस हो रहा है, जितना किसी को कुम्भ मेले में स्नान करने के बाद होता होगा।’’

मोदी ने लोगों से पूरे उत्साह के साथ वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि किस को वोट करना है या किसको नहीं, इस पर भारतीय मतदाताओं की बुद्धिमता देखने वाली बात होगी।

उन्होंने 21वीं सदी में जन्मे लोगों में से, पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं का भी स्वागत करने की अपील करते हुए उन्हें शुभकमानाएं दी।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यह पूरी सदी उन लोगों के नाम है जो पहली बार वोट कर रहे हैं। उन्हें इस सदी के बेहतर भविष्य के लिए वोट करना होगा। इसलिए मैं नए मतदाताओं ने विशेषतौर पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करता हूं। ’’

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं उन सभी लोकतंत्र प्रेमियों को आभारी हूं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में बड़ी संख्या में मतदान किया।’’

यह भी पढ़ें.....देशभर में जमीन खो रही है भाजपा: पटनायक

वोट देने से पहले मोदी अपनी मां हीरा बा मोदी का आशिर्वाद लेने के लिए उनके घर पहुंचे थे। हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसेन गांव में रहती हैं।मोदी अपनी मां के साथ करीब 20 मिनट तक रहे। मां ने उन्हें आशीर्वाद के तौर पर शॉल, मिठाई तथा नारियल भेंट किया ।

प्रधानमंत्री कल रात गांधीनगर के राजभवन में ठहरे थे। आज सुबह सीमित सुरक्षा के साथ वह अपनी मां का आशिर्वाद लेने पहुंचे। मां से मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बच्चों को अपने साथ सेल्फी भी लेने दी।

प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मोदी ने उनसे वोट डालने की अपील की है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News