अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की ये फोटो, मैनिफेस्टो प्रोग्राम में नहीं पहुंचे थे मुलायम
सीएम अखिलेश ने बाद में पार्टी ऑफिस जाकर नेताजी को मैनिफेस्टो दिया। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के साथ वाली फोटो शेयर की।;
लखनऊः आपसी विवाद थमने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करने में लगी है। अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ के सपा ऑफिस में पार्टी मैनिफेस्टो जारी किया। तो वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन भी हो गया। बता दें कि इस प्रोग्राम में मुलायम सिंह नहीं पहुंचे थे। सीएम अखिलेश ने बाद में पार्टी ऑफिस जाकर नेताजी को मैनिफेस्टो दिया। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के साथ वाली फोटो शेयर की। जिसमें अखिलेश के साथ डिंपल और आजम खान भी मैजूद रहे।
प्रोग्राम खत्म होने पर पहुंचे थे मुलायम
बता दें कि अखिलेश यादव ने रविवार को सपा का मैनिफेस्टो जारी किया। इस प्रोग्राम में नेताजी को पहुंचना था, लेकिन वह नहीं आए, जबकि उन्हें मनाने के लिए आजम खान उनके आवास गए थे। प्रोग्राम खत्म होने के बाद नेताजी पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। तो बताया गया कि वह ट्रैफिक में फंस गए थे। मुलायम सिंह के आने की सूचना मिलने पर अखिलेश और डिंपल पार्टी ऑफिस पहुंचे और नेताजी को मैनिफेस्टो दिखाया।
ये हैं मैनिफेस्टो की मुख्य बातें
-अगले चरण में कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा में मेट्रो
-महिलाओं के लिए प्रेशर कुकर की योजना
-गरीब बच्चों के लिए एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पाउडर देंगे
-बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज होम का निर्माण
-कामकाजी महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल
-महिलाओं को बस किराए में 50 परसेंट छूट
-मजदूरों के लिए रियायती दर पर मिड-डे मील योजना
-1 करोड़ लोगों को 1000 महीना पेंशन
-धार्मिक अल्पसंख्यकों और व्यापारियों को सुरक्षा और स्वतंत्रता
-अल्पसंख्य़कों के लिए कौशल विकास केंद्रों का निर्माण
-चिकन और जरी उद्योगों के कारीगरों के लिए विशेष योजना
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे वोकेशनल ट्रेनिंग केंद्र का निर्माण
-लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की सुविधा
-गांव में 24 घंटे बिजली, 108 की तर्ज़ पर जानवरों के लिए एंबुलेंस सेवा
-5 लाख से कम इनकम वालों का मुफ्त होगा इलाज
-जहां 16 घंटे बिजली दे रहे हैं, वहां 24 घंटे बिजली देंगे
-फार्मर फंड बनाएंगे और ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान करेंगे
-25 जनपदों को जिला मुख्यालय से जोड़ेंगे, सभी जिलों को फोर लेन से जोड़ेंगे