अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, जितने रोमियो पकड़े गए, वे सब BJP के

अखिलेश ने योगी सरकार के एंटी रोमियो अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि जितने रोमियो पकड़े गए हैं वह सब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हैं।

Update:2017-10-12 14:16 IST

लखनऊ : समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि के मौके पर गुरुवार (12 अक्टूबर) को सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने योगी सरकार के एंटी रोमियो अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि जितने रोमियो पकड़े गए हैं, वह सब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हैं।

यह भी पढ़ें ... 11 महीने बाद सार्वजानिक मंच पर दिखे अखिलेश-मुलायम, लेकिन शिवपाल …

अखिलेश ने गिनाए अपने काम

-अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में हमारी सरकार ने मेट्रो चलाई।

-अगर केंद्र सरकार ने कोई ऐसा काम किया हो तो वह जनता को बताएं।

-हमारी सरकार ने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी।

-इसके बावजूद केंद्र सरकार ने अब तक वहां काम शुरू नहीं कराया।

-बीजेपी सरकार ने गंगा सफाई का नारा दिया।

-जो सिर्फ नारा ही रह गया है।

-जय प्रकाश नारायण के नाम पर बना जेपी इंटरनेशनल म्यूज़ियम किसी भी प्रदेश में नहीं बना है।

यह भी पढ़ें ... अखिलेश ने किया जेपी को याद, बोले- उन्होंने उठाई थी गैर कांग्रेसवाद की बात

मोदी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए देने का वादा कर सत्ता हासिल की। लेकिन, किसी को एक फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं हुई। अखिलेश ने जीएसटी को बिना तैयारी के उठाया क़दम बताते हुए कहा कि इस से व्यापारी वर्ग परेशान है।

Tags:    

Similar News